
गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने जुलाई में कुल 10,251.500 एमटी कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया।
कंपनी ने इसमें सर्वाधिक पाराद्वीप संयंत्र में 10,051.00 एमटी का उत्पादन किया। कंपनी के कुल उत्पादन की कुल कीमत 12,32,08,982.02 रुपये रही। साथ ही गोवा कार्बन ने जुलाई में ही 14,010.812 एमटी कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की, जिसकी कुल कीमत 24,63,14,949.25 रुपये है।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर शुक्रवार के 94.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 94.90 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे तक बढ़त के साथ कारोबार करते रहने के बाद यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 1.30 बजे कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 93.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment