बीएसई में एनएमडीसी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी ने पहली तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी के लाभ में 30% की गिरावट आयी है और यह 711.34 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1.015.39 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय भी 2305.11 करोड़ रुपये से 4.74% घट कर 2065.82 करोड़ रुपये हो गया है। लागत में वृद्धि के कारण कंपनी के लाभ मार्जिन में गिरावट आयी है। कंपनी की बिक्री भी 1,806.43 करोड़ रुपये से घट कर 1,720.65 करोड़ रुपये हो गयी है। हालाँकि कंपनी के व्यय में 28.75% की बढ़ोतरी हुई है। कमजोर तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर में आज सुबह से देखा जा रहा है। बीएसई में एनएमडीसी के शेयर शुक्रवार 101.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ 101.35 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में 9.40 बजे कंपनी के शेयर 1.20 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 100 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2016)
Add comment