सिंडिकेट बैंक को निदेश मंडल से इक्विटी शेयर जारी करेने की मंजूरी मिल गयी है।
बैंक वरियता के आधार पर भारत सरकार को 10 रुपये मूल कीमत के 10,60,39,901 शेयर जारी कर 776 करोड़ रुपये जुटायेगी। बीएसई में सिंडिकेट बैंक के शेयर आज बुधवार को सपाट 72.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 74.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 72.15 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.45 बजे बैंक के शेयर 0.90 रुपये या 1.24% की बढ़त के साथ 73.20 रुपये पर चल रहा है। 17 फरवर 2016 को यह शेयर 49.40 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 18 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 107 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment