इंडिया सीमेंट्स (India Cements) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 37.80 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले कंपनी को चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 43.98 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। हालांकि इसकी आमदनी में गिरावट आयी है। इंडिया सीमेंट्स की कुल आमदनी 1,225.70 करोड़ रुपये से घट कर 1,205.72 करोड़ रुपये रह गयी। सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 16.34% की बढ़त और आमदनी में 1.63% की गिरावट आयी है।
बीएसई में इंडिया सीमेंट्स का शेयर बुधवार के 124.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 124.50 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे इसमें एक उछाल आयी। करीब पौने 3 बजे कंपनी का शेयर 4.25 रुपये या 3.42% की बढ़त के साथ 128.40 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इंडिया सीमेंट्स के शेयर का उच्च स्तर 130.80 रुपये और निचला स्तर 63.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)
Add comment