एसबीआई को निदेशक मंडल से विलय की मंजूरी मिल गयी है।
बैंक को पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के साथ विलय की मंजूरी मिल गयी है। जून में सरकार ने बैंक को पांच सहयोगी बैंको के साथ विलय की मंजूरी दी थी। यह विलय 37 लाख रुपये के एक परिसंपत्ति किताब के साथ बैंकिंग विशालकाय बनाएगी। बीएसई में एसबीआई के शेयर गुरुवार को 2.80 रुपये या 1.13% की बढ़त के साथ 251 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 250.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 246.05 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)
Add comment