थॉमस कुक (Thomas Cook) ने बीएसई को जानकारी दी है कंपनी ने प्री-फ्रैब्रिकेटेड सेनिटरी इंस्टोलेशन की शुरुआत कर दी है।
कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अपना समर्थन बढ़ाते हुए इसकी शुरुआत की है। कंपनी ने देश में प्रख्यात पर्यटन स्थानों में से एक ऊटी में पहले प्री-फ्रैब्रिकेटेड सेनिटरी इंस्टोलेशन की शुरुआत की है।
थॉमस कुक के शेयर में आज गिरावट का रुख है। बीएसई में थॉमस कुक का शेयर शुक्रवार के 198.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 200.00 रुपये पर खुला, मगर जल्द ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 12.30 बजे यह 1.25 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 196.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 228.80 रुपये और निचला स्तर 165.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment