भारत इलेक्ट्रोनिक्स (Bharat Electronics) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी पी. आर. आचार्य ने अपने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है।
आचार्य ने कंपनी से इस्तीफा निजी कारणों से दिया है। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में कमजोरी आयी।
बीएसई में भारत इलेक्ट्रोनिक्स का शेयर शुक्रवार के 1,232.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 1,230.00 रुपये पर खुला और 1,237.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.85 रुपये या 0.47% की कमजोरी के साथ 1,226.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,416.70 रुपये और निचला स्तर 983.38 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment