बीएसई में एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के शेयर आज यानी मंगलवार को बढ़त के साथ 45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 45.05 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 43.20 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.21 बजे कंपनी के शेयर 1.45 रुपये या 3.42% की मजबूती के साथ 43.80 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 34.20 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 21 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 59.70 रुपये का रहा था। कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से स्वीकृति पत्र मिला है। कंपनी को यह स्वीकृति पत्र झारखंड में नेशनल हाईवे के लिए उपयोगकर्ता शुल्क का संग्रह करने के लिए मिला है। (शेयर मंथन , 23 अगस्त 2016)
Add comment