डॉ.रेड्डीज लैब ने इक्विटी शेयर इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2002 के अनुसार पांच रुपये प्रति शेयर मूल कीमत के 67,011 इक्विटी शेयर जारी किया है और कर्मचारी एडीआर स्टॉक विकल्प योजना, 2007 के अनुसार 10,147 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। बीएसी में डॉ.रेड्डीज के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 3,020 रुपये पर खुले। लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। अपराह्न करीब 12,05 बजे कंपनी के शेयर 7.70 रुपये या 0.26% की कमजोरी के साथ 3006 रुपये पर चल रहा है। 21 जनवरी 2016 को यह शेयर 2,750 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 20 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 4,382.95 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment