
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) ने राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में नया शॉरूम खोला है।
कंपनी का दिल्ली में 12वाँ और देश के 52 शहरों में 65वाँ शॉरूम है।
पीसी ज्वेलर का शेयर बीएसई में मंगलवार के 434.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 435.55 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 1.55 रुपये या 0.36% की बढ़त के साथ 436.10 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 478.70 रुपये और निचला स्तर 296.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment