एमईपी इन्फ्रास्क्ट्रक्चर को मिला स्वीकृति पत्र।
कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से आशय पत्र मिला है। जिसके अनुसार कंपनी को झारखंड में साउ कला परियोजना के लिए ठेकेदार के रूप में प्रवृत्त किया गया है। बीएसई में एमईपी इन्फ्रा के शेयर शुक्रवार 43.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को 44.80 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.20 बजे कंपनी के शेयर 0.60 रुपये या 1.38% की बढ़त के साथ 44.15 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 34.20 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 21 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 59.70 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment