तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25.46% बढ़ कर 8268.98 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 6590.83 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इस समान अवधि में कंपनी की आय 114,200.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.71% घट कर 107,670.95 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 576.15 रुपये पर खुले। कारोबार के मध्य यह शेयर 582.90 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 565.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.38 बजे कंपनी के शेयर 0.20 रुपये या 0.03% की गिरावट के साथ 573.60 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 139,315.77 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment