खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पेरेशन (आईओसी) रिफाइनिंग क्षमता को बढ़ाने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2030 तक रिफाइनिंग क्षमता को दो गुना बढ़ा कर 15 करोड़ टन करेने पर विचार कर रही है। वर्तमान में कंपनी की क्षमता सालाना 8.07 करोड़ टन ईंधन उत्पादन की है। अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक भारत में 2030 तक ईंधन की मांग में 4 % सीएजीआर की विकास का अनुमान लगा रही है। भारत की रिफाइनिंग क्षमता 23.26 करोड़ टन है। बीएसई में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर शुक्रवार को 2.05 रुपये या 0.36% की गिरावट के साथ 572.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 575.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 565 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)
Add comment