मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कमर्चारी स्टॉक योजन के तहत कंपनी के प्रबंधन निदेशक को प्रति शेयर 2 रुपये में 11,432 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। बीएसई में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 591 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 599.70 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 576.05 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.19 बजे कंपनी के शेयर 16.85 रुपये या 2.83% की गिरावट के साथ 578.30 रुपये पर चल रहा है। 28 जुलाई 2016 को यह शेयर 618.20 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 25 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 303 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment