बजाज हिंदुस्तान (Bajaj Hindusthan) ने अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 103.80 रुपये के लाभ की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 77.38 करो़ड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 160.10 करोड़ रुपये 16.75% घट कर 133.28 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में पार्श्वनाथ डेवलपर्स का शेयर 18.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 18.20 रुपये पर खुला और 17.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 2.45 बजे कंपनी का शेयर 1.05 रुपये या 5.71% की गिरावट के साथ 17.35 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 24.20 रुपये और निचला स्तर 12.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment