ट्रांसफॉर्मर ऐंड रेक्टीफायर्स के शेयर गुरुवार सुबह से ही तेजी है।
कंपनी को ठेका मिलने की खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेजी और बढ़ गयी। कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पेरेशन ऑफ इंडिया से 220 केवी क्लास के पावर ट्रांसफॉर्मर के लिए 103 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में ट्रांसफॉर्मर ऐंड रेक्टीफायर्स के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 325 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 344.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 324.55 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर 11.60 रुपये की मजबूती के साथ 331.10 रुपये पर चल रहा है। 27 मई 2016 को यह शेयर 387.90 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 26 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 167 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment