विपुल (Vipul) को अपनी एक परियोजना के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी की हरियाणा स्थित रियल एस्टेट प्रोजेक्ट आरोहण को राज्य सरकार से पर्यावरण संबंधी मंजूरी प्राप्त हुई है। कंपनी की इस परियोजना लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने 13.35% सालाना दर पर 275 करोड़ रुपये का ऋण मान्य किया है।
बीएसई में शुक्रवार को विपुल का शेयर 3.15 रुपये या 4.40% की मजबूती के साथ 74.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 79.30 रुपये और निचला स्तर 40.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2016)
Add comment