डॉ रेड्डीज (Dr. Reddys) ने अमेरिकी बाजार में एक नया इंजेक्शन उतारा है।
कंपनी ने अमेरिका में सामान्य पैरिसल्सिटोल इंजेक्शन की शुरुआत की है, जो गुर्दे की पुरानी बीमारी के इलाज में इस्तेमाल किया जायेगा।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर सोमवार के 3,156.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 3,165.00 रुपये पर खुला और 3,201 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.30 बजे कंपनी का शेयर 17.60 रुपये या 0.56% की मामूली बढ़त के साथ 3,174.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में डॉ रेड्डीज का शेयर 4,382.95 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में यह नीचे की ओर 2,750.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment