
गोवा कार्बन ने परिचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने अपने गोवा स्थित इकाई को समाप्त सामग्री की पर्याप्त सूची के अभाव में अस्थायी रुप से बंद कर दिया था जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। बीएसई में गोवा कार्बन के शेयर आज 95.65 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह सेयर 101.15 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 95.05 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.17 बजे कंपनी के शेयर 3.15 रुपये या 3.34% की मजबूती के साथ 97.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment