आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग (IL&FS Engineering) को 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी यह रकम प्रतिभूतियाँ जारी कर के जुटायेगी। इसके बाद आज कंपनी का शेयर ऊपर चढ़ा है।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग का शेयर शुक्रवार के 57.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बेहद हल्की मजबूती के साथ 57.80 रुपये पर खुला और 59.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 1.65% की बढ़त के साथ 58.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 80.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 39.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment