जायडस केडिला और मेडिसिन्स फॉर मलेरिया वेंचर (एमएमवी) के बीच करार किया है।
कंपनी ने एंटी मलेरियल दवा के विकास के लिए यह सनझौता किया है। समझौता के अनुसार जायडस नोवेल कम्पाउन्ड के विकास का नेतृत्व करेगी और एमएमवी मेलेरिया दवा के विकास और आपूर्ति में टूल्स के लिए वैज्ञानिक विशेषज्ञता सहित सहायता प्रदान करेगी। बीएसई में जयडस कैडिला के शेयर शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 383 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 390.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 383 रुपये तक गया। अपराह्न करीब 12.31 बजे कंपनी के शेयर 0.90 रुपये या 0.23% की मजबूती के साथ 386.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment