
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपना एक नया शोरूम खोला है।
यह कंपनी का वहाँ पहला शोरूम है, जिससे पूरे भारत में इसके शोरूमों की संख्या 66 हो गयी है। कंपनी के 66 शोरूमों के अलावा कुल 5 उत्पादन संयंत्र भी हैं।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर सोमवार के 492.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 494.50 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही 503.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बाद करीब 11.00 बजे कंपनी का शेयर 4.85 रुपये या 0.98% की बढ़त के साथ 497.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2016)
Add comment