सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर (Sadbhav Infrastructure) के तिमाही टोल राजस्व में 24.67% की बढ़त हुई है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के दौरान 161.50 करोड़ रुपये का टोल राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में यह बढ़ कर 214.40 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर गुरुवार के 106.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बेहद मामूली बढ़त के साथ 107.00 रुपये पर खुला और 109.00 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। करीब 2.50 बजे सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 0.25 रुपये या 0.23% की कमजोरी के साथ 106.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment