डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddys Lab) ने घोषणा की है कि कंपनी ने दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में प्रवेश किया है।
26 देशों में मौजूद अग्रणी वैश्विक दवा कंपनी ने केंसर मरीजों के लिए उच्च गुणवत्ता और सस्ती दवाओं के पोर्टफोलियो के साथ कोलंबिया में प्रवेश किया है। पिछले कुछ सालों में डॉ रेड्डीज लैब पूरे विश्व में एक भरोसेमंद दवा आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरी है। आईएमएस हेल्थ-2015 के अनुसार इस समय मात्रा के लिहाज से डॉ रेड्डीज अमेरिका में दूसरी सबसे बड़ी जेनेरिक ऑन्कोलॉजी इंजेक्शन कंपनी है।
शुक्रवार को बीएसई में डॉ रेड्डीज लैब का शेयर 23.30 रुपये या 0.76% की कमजोरी के साथ 3,054.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 4,382.95 रुपये और निचला स्तर 2,750.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अक्तूबर 2016)
Add comment