बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में सोमवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने फोर्टिस हॉस्पोटल में 51% की हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा कंपनी ने एकॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट और रिसर्च सेंटर द्वारा जारी किये गये अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयरों को भी खरीदा है। बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 178 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 188.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 176.50 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.26 बजे कंपनी के शेयर 11.35 रुपये या 6.72% की मजबूती के साथ 181.80 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 7892.47 करोड़ रुपये रहा था। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2016)
Add comment