वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 31.5% बढ़ा है।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 601 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जो पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 457.41 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि कंपनी की कुल आय 2.2% घट कर 6195.7 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 6,338.2 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के राजस्व और उच्च कर खर्चों गिरावट के बावजूद अन्य आय और ऑपरेशनल प्रदर्शन के कारण कंपनी के लाभ में वृद्धि हुई है। कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ सालाना आधार पर 17.6% बढ़ तक 1,154.9 करोड़ रुपये हो गया है और मार्जिन को जुलाई-सितंबर में 18.6% करने के लिए 310 आधार अंक का विस्तार किया गया है। कंपनी की अन्य आय तिमाही के दौरान 29% बढ़ कर 172.5 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर आज सोमवार को सपाट 4,038.40 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान शेयर ने 4,069.55 रुपये का उच्च स्तर छुआ। दोपहर करीब 2.05 बजे कंपनी के शेयर 55 रुपये या 1.36% की कमजोरी के साथ 3,983.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2016)
Add comment