एलऐँडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) ने एक वैश्विक अर्धचालक फर्म के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह बहु-मिलियन डॉलर का अनुबंध उस फर्म के प्रस्ताव और उत्पादों के व्यापक पोर्टफोलियो को सत्यापन का समर्थन मुहैया करने के लिए किया है।
बीएसई में एलऐँडटी टेक्नोलॉजी का शेयर मंगलवार के 851.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 855.30 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 6.60 रुपये या 0.78% की बढ़त के साथ 857.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
Add comment