पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने बीएसई को 500 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी है।
कंपनी ने यह राशि सालाना 7.9% कूपन दर वाले बॉंडों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित करके जुटायी है। इन बॉंडों की परिपक्वता अवधि 10 साल है।
बीएसई में पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर बुधवार के 52.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 56.00 रुपये पर खुला है। हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 11.10 बजे यह 1.00 रुपये या 1.90% की बढ़त के साथ 53.75 रुपये पर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 20 अक्तूबर 2016)
Add comment