विप्रो (Wipro) ने अमेरिकी वैश्विक क्लाउड सेवा कंपनी ऐप्पिरियो को खरीद लिया है।
कंपनी ने खरीदारी सौदा 50 करोड़ डॉलर में किया है, जिसके दिसंबर में पूरा होने की उम्मीद है। जानकारों का मानना है कि यह अधिग्रहण कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने और मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने में मदद करेगा और साथ ही विकास को पुनर्जीवित करेगा। ऐप्पिरियो का मौजूदा वार्षिक रन-रेट 20 करोड़ डॉलर है।
बीएसई में विप्रो का शेयर गुरुवार के 495.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 500.70 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 1.90 रुपये या 0.38% की बढ़त के साथ 497.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्तूबर 2016)
Add comment