खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, ऐक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और नेस्ले शामिल हैं।
एचडीएफसी : एचडीएफसी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
भारती एयरटेल : कंपनी का तिमाही लाभ 1,462 करोड़ रुपये से घट कर 1,460.7 करोड़ रुपये रह गया।
आईटीसी : आईटीसी आज वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करेगी।
पीआई इंडस्ट्रीज : कंपनी के तिमाही लाभ में 77.9% और आमदनी में 19.9% की शानदार बढ़त हुई है।
केनरा बैंक : केनरा बैंक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा आज करेगा।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक के तिमाही लाभ में 83.1% की भारी गिरावट आयी है।
हीरो मोटोकॉर्प : हीरो मोटोकॉर्प आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : कंपनी का तिमाही लाभ 156.6 करोड़ रुपये से घट कर 94.8 करोड़ रुपये रह गया।
एशियन पेंट्स : कंपनी ने मॉरिशस स्थित अपनी सहायक कंपनी के अपने साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
नेस्ले : नेस्ले ने नेस्कैफे को 3 नये जायकों में बाजार में उतारा है। (शेयर मंथन, 26 अक्तूबर 2016)
Add comment