गुरुवार को सास्केन कम्युनिकेशन (Sasken Communication) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 10 रुपये मूल कीमत के 28,24,544 इक्विटी शेयरों को अधिकतम 425 रुपये प्रति की दर से वापस खरीदने का निर्णय लिया।
बीएसई में सास्केन कम्युनिकेशन का शेयर गुरुवार के 416.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 403.50 रुपये पर खुला है। कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 440.00 रुपये और निचला स्तर 233.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्तूबर 2016)
Add comment