अक्टूबर में टाटा मोटर्स की बिक्री 21% बढ़ कर 52,813 वाहन हो गयी है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 43,486 यूनिट्स वाहन की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री भी 19% बढ़ कर 46,480 यूनिट्स हो गयी है। यात्री वाहनों की बिक्री भी 28% बढ़ कर 16,311 यूनिट्स हो गयी है। जो पिछले 4 सालों में सबसे ज्यादा बिक्री है। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 15% बढ़ कर 30,169 यूनिट्स हो गयी है। हल्के वाहनों की बिक्री चार महीनों की गिरावट के बाद अक्टूबर में 21% और मध्य और भारी व्यावसायिक वाहनों की 9% बढ़ी है। कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी व्यावसायिक और यात्री वाहनों की अच्छी बिक्री के कारण आयी है। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर 533 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 538.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 525.20 रुपये तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 0.26% की कमजोरी के साथ 530.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment