आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग (IL&FS Engineering) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 80.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसकी तुलना में कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 81.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस बीच कंपनी की आमदनी में बढ़त हुई और 352.1 करोड़ रुपये से 1.4% बढ़ कर 356.9 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग का शेयर बुधवार के 53.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 50.90 रुपये पर खुला है। लाल निशान पर ही कारोबार करते हुए करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 2.75 रुपये या 5.19% की कमजोरी के साथ 50.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment