वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शुद्ध मुनाफे में 80.38% की बढ़त हुई है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 153.57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 277.02 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि इस अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 2,110.87 करोड़ रुपये से 3.76% घट कर 2,031.44 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर बुधवार के 240.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 240.00 रुपये पर खुला और 244.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी तरफ आज इसका निचला स्तर 235.55 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.60 रुपये या 0.25% की मामूली कमजोरी के साथ 240.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment