विजया बैंक (Vijaya Bank) 750 करोड़ रुपये जुटायेगा।
बैंक यह राशि टीयर 1 बॉन्डों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी कर के जुटायेगा। इन बॉन्डों को रेटिंग एजेंसियों केयर और आईसीआरए दोनों ने "एए-" रेटिंग दी है।
बीएसई में विजया बैंक का शेयर सोमवार को 41.35 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 41.50 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद इसमें गिरावट जारी रही और कारोबार के बीच में एक बार करीब 10.30 बजे ऊपर की ओर चढ़ा और फिर लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 12.15 बजे कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.48% की हल्की गिरावट के साथ 41.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2016)
Add comment