सालाना आधार पर टाटा कम्युनिकेशन का लाभ 64.40% घटा है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 39.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 112.27 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि पिछली तिमाही के मुकाबले लाभ में 4.4% की बढ़ोतरी हुयी है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 4,541.45 करोड़ रुपये से 0.71% घट कर 4,509.09 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 4373.62 करोड़ रुपये से 1.43% घट कर 4311 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की अन्य आय भी 90.70 करोड़ रुपये से घट कर 72.83 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में टाटा कम्युकेशन के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 561.65 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 9.18 बजे कंपनी के शेयर 57.85 रुपये या 9.47% की भारी गिरावट के साथ 553.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment