अदाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने पंजाब के भटिंडा में एक 100 मेगावाट वाले नये सौर ऊर्जा संयंत्र का अनावरण किया है।
कंपनी का यह संयंत्र एक स्थान पर भारत का सबसे बड़ा हॉरिजॉन्टल सिंगल एक्सिस ट्रैकर संयंत्र (क्षैतिज एकल अक्ष पर नजर रखने वाला संयंत्र) है, जिसे 640 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
बीएसई में अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार के 64.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 61.00 रुपये पर खुला और 58.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 12.20 बजे यह 4.35 रुपये या 6.87% की कमजोरी के साथ 60.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment