उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) ने 225 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले असुरक्षित, प्रतिदेय, कर देय, गैर परवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करने को मंजूरी दी।
बीएसई में उज्जीवन फाइनेंशियल का शेयर बुधवार के 352.30 रुपये के स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 355.50 रुपये पर खुला और 360.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी आज उज्जीवन फाइनेंशियल के शेयर का निचला स्तर 344.00 रुपये रहा है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.75 रुपये या 0.21% की मामूली बढ़त के साथ 353.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2016)
Add comment