आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग (IL&FS Engineering) को एक साझे उद्यम में ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स के साथ मिला है, जिसमें इनकी हिस्सादेरी 49:51 में होगी। इस ठेके के तहत मध्य प्रदेश जिला सड़कें द्वितीय क्षेत्र परियोजना के अंतर्गत 2 सड़क परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का विकास किया जायेगा। इन दोनों सड़क परियोजनाओं एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जायेगा।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग का शेयर गुरुवार के 42.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 44.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10.55 बजे यह 0.85 रुपये या 1.98% की बढ़त के साथ 43.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)
Add comment