पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने सावधि जमाराशियों की ब्याज दर में संशोधन किया है।
नयी दर में 7 से 14 दिन के लिए 4%, 15 से 30 दिन के लिए 4.10%, 31 से 45 दिन के लिए 5.10%, 46 से 90 दिन के लिए 5.60%, 91 से 150 दिन के लिए 6.10%, 151 से 179 दिन के लिए भी 6.10%, 180 से 269 दिन के लिए 6.60%, 270 से 364 दिन के लिए 6.85%, 1 साल से 2 साल के लिए 7.10 और 2 साल से अधिक तथा 10 साल तक के लिए 7% होगी। यह नयी दरें 21 नवंबर से प्रभाव में आयेंगी।
बीएसई में पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.35 रुपये या 0.69% की हल्की गिरावट के साथ 50.30 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 58.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 31.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2016)
Add comment