नेस्ले इंडिया (Nestle India) के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में अंतरिम लाभांश की घोषणा कर दी है।
कंपनी अपने 10 रुपये प्रति वाले 9,64,15,716 इक्विटी शेयरों की पूरी इश्यूड, सबस्क्राइब्ड और चुकता शेयर पूँजी पर 16 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश का भुगतान करेगी। इस लाभांश का भुगतान 22 दिसंबर को किया जायेगा।
बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर शुक्रवार के 6,238.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 6,213.00 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद इसमें शुरू से ही बढ़त का रुख रहा। करीब 10.40 बजे यह 111.85 रुपये या 1.79% की बढ़त के साथ 6,350.00 रुपये पर है। इसका पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 7,390.00 रुपये और निचला स्तर 4,990.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2016)
Add comment