डॉ रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें कर्मचारी स्टॉक विकल्क योजना के तहत 5 रुपये मूल कीमत के 8,905 इक्विटी शेयरों और एडीआर स्टॉक विकल्प योजना-2007 के तहत 5 रुपये मूल कीमत के 6,945 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया गया।
बीएसई में डॉ रेड्डीज लैब का शेयर शुक्रवार को 3,179.75 रुपये पर बंद होकर आज सपाट इसी स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 3,124 रुपये के निचले स्तर तक गिरने के बाद इसने वापसी करते हुए 3,191.60 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब 11.45 बजे यह 8.10 रुपये या 0.25% की हल्की गिरावट के साथ 3,171.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2016)
Add comment