खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बजाज ऑटो, आईएफसीआई, स्टील एक्सचेंज, जेट एयरवेज और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।
नवनीत एजुकेशन : कंपनी 22 दिसंबर से 4 जनवरी तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
साउथ इंडियन बैंक : बैंक ने 14 रुपये प्रति के भाव पर 1:3 के अनुपात में राइट्स इश्यू को मंजूरी दी।
आईएफसीआई : कंपनी ने लघु अवधि बेंचमार्क दर 8.5% से बढ़ा कर 8.6% कर दी।
स्टील एक्सचेंज : कंपनी तरजीही इश्यू के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
नितेश एस्टेट्स : कंपनी ने 70 करोड़ रुपये के डिबेंचरों का ऋण भुगतान कर दिया है।
फ्यूचर इंटरप्राइजेज : कंपनी ने 45 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित कर दिये हैं।
जेट एयरवेज : जेट एयरवेज पुनर्वित्त महंगे रुपया ऋण के लिए 10 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
बजाज ऑटो : कंपनी जनवरी से वाहनों की कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी करेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील : शेयरधारकों ने कंपनी को शेयरों के उप-विभाजन की मंजूरी दे दी है।
केडीडीएल : केडीडीएल ने 2.64 लाख परिवर्तनीय वारंटों के आवंटन को मंजूरी दे दी। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)
Add comment