महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने एक नये कार्यक्रम की शुरुआत की है।
कंपनी ने मध्यम अवधि नोट कार्यक्रम की शुरुआत की है। साथ ही कंपनी ने वित्तीय आंकड़ों के प्रस्तुतीकरण की भी व्यवस्था की स्थापना की है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर गुरुवार को 253.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 247.60 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे यह 0.65 रुपये या 0.26% की हल्की बढ़त के साथ 253.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 405.00 रुपये और निचला स्तर 173.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2016)
Add comment