नोवार्तिस इंडिया (Novartis India) को दो दवाओं के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है।
कंपनी जिन दवाओं के लिए यूएसएफ की मंजूरी मिली है उसमें इलैरिस इंजेक्शन और एंट्रेस्टो टैब्लेट शामिल है। इलैरिस इंजेक्शन का इस्तेमाल आवधिक बुखार सिंड्रोम के इलाज और एंट्रेस्टो टैब्लेट का इस्तेमाल उच्च रक्त चाप के लिए किया जाता है।
बीएसई में नोवार्तिस इंडिया का शेयर शुक्रवार के 680.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 679.00 रुपये पर खुला है। मगर जल्दी ही यह हरे निशान पर आ गया। करीब 10 बजे नोवार्तिस इंडिया का शेयर 6.00 रुपये या 0.88% की बढ़त के साथ 686.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2016)
Add comment