एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर (MEP Infrastructure) को 61.65 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने कंपनी को कटाई टोल प्लाजा और गोवे टोल प्लाजा स्थित भीवंडी कल्याण शिल्पहाटा राजमार्ग के सभी टोल स्टेशनों पर भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट की गयी दरों को पारित होने वाले कुछ वाहनों से टोल वसूल करने के लिये यह ठेका दिया है।
बीएसई में एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर शुक्रवार के 35.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 35.50 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में एक बार हरे निशान पर आने के बाद लाल निशान पर ही कारोबार करते हुए करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 0.50 रुपये या 1.40% की गिरावट के साथ 35.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2016)
Add comment