डॉ रेड्डीज (Dr. Reddys) ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी के निदेशक मंडल की समिति ने गुरुवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2002 के तहत 5 रुपये प्रति वाले 4,290 और कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2007 के तहत भी 5 रुपये प्रति वाले 1,815 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर गुरुवार के 3,136.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 3,148.00 रुपये पर खुला और 3,203.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका निचला स्तर 3,144.15 रुपये रहा। कारोबार के अंत में डॉ रेड्डीज का शेयर 31.80 रुपये या 1.01% की मजबूती के साथ 3,168.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2017)
Add comment