सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) की वित्त और निवेश समिति की बैठक 11 जनवरी को होगी।
उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 50 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इसके लिए शेयरधारकों ने 28 सितंबर 2016 को हुई कंपनी की 10वीं सालाना आम बैठक में विशेष प्रस्ताव पारित कर दिया था।
बीएसई में सद्भाव इन्फ्रा का शेयर शुक्रवार के 96.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 96.85 रुपये के स्तर पर खुला और 100.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 96.85 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.90 रुपये या 0.94% की बढ़त के साथ 94.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)
Add comment