
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस कैपिटल, अरबिंदो फार्मा और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।
इंडसइंड बैंक : बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
अदाणी पोर्ट्स : कंपनी ने विदेशी मुद्रा डिनोमिनेटेड बॉन्डों को जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
फ्यूचर कंज्यूमर : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 12 जनवरी को होगी, जिसमें वरीयता के आधार पर डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
अरबिंदो फार्मा : अरबिंदो फार्मा 9 से 12 जनवरी को अमेरिका में आयोजित होने वाले जेपी मोर्गन हेल्थकेयर सम्मेलन में शामिल होगी।
एमसीएक्स : एमसीएक्स ने 10 रुपये प्रति के 22,589 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
डॉ. रेड्डीज : कंपनी 10 जनवरी को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाले 35वें जे पी मोर्गन वार्षिक हेल्थकेयर सम्मेलन में शामिल होगी।
रिलायंस कैपिटल : कंपनी ने 3 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए डिबेंचर जारी किये हैं।
ऐक्सिस बैंक : बैंक ने 2 रुपये प्रति के 22,850 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
इंजीनियर्स इंडिया : कंपनी को हिंदुस्तान पेट्रोलियम से विजाग रिफाइनरी आधुनिकीकरण परियोजना क ठेका मिला है।
एचसीसी : कंपनी को केबल धारित पुल के निर्माण के लिए इरकोन इंटरनेशनल से ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2017)
Add comment