
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) 14 जनवरी को अपना एक और नया शोरूम खोलेगी।
कंपनी का यह नया शोरूम हरियाणा के सोनीपत में स्थित होगा। इसके साथ ही पूरे भारत के 55 शहरों में पीसी ज्वेलर के 69 शोरूम हो जायेंगे। बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर सोमवार के 409.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 410.00 रुपये पर खुला और 414.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी आज इसका निचला स्तर 406.20 रुपये रहा है। करीब 12.55 बजे यह बिना बढ़त या गिरावट के 409.80 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2017)
Add comment